Hindi, asked by prekshajain27oct2008, 4 days ago

4. बड़ी और छोटी बहनें क्रमश: कस्बे और गाँव के जीवन की बड़ाई किन कारणों से कर रही थी? 2. कोल जाति के लोगों का रहन-सहन कैसा था? 3. दोना ने कोल जाति के सरदार से जमीन की लिखत-पढ़त करने की बात क्यों को? 4. सरदार ने दोना को जमीन का भाव किस प्रकार समझाया? 5. सरदार ने जमीन खरीदने की क्या शर्त रखी? -6. दोना रात भर जमीन के खरोद के बारे में क्या सोचता रहा? 7. दोना ने चलने से पहले क्या तैयारी की ? 8. कहानोकार ने किस कारण कहा सूरज बड़ा और लहू-सा लाल दीख रहा था? 9. कोल लोग उसे मरा देख कर दया और व्यंग्य से क्यों हँसने लगे? 10. इस कहानी का कोई अन्य शीर्षक सुझाओ?​

Answers

Answered by malluboy052
0

Answer:

कोल विद्रोह कोल जनजाति द्वारा अंग्रेजी सरकार के अत्याचार के खिलाफ 1831 ईसवी में किया गया एक विद्रोह है। यह भारत में अंग्रेजों के खिलाफ किया गया एक महत्वपूर्ण विद्रोह है। यह विद्रोह अंग्रेजों के शोषण का बदला लेने के लिए किया गया था।[1] इस जाति के लोग छोटा नागपुर के पठार इलाकों में सदियों से शांतिपूर्वक रहते आए थे। उनकी जीविका का मुख्य आधार खेती और जंगल थे। ये जंगलों की सफाई कर बंजर जमीन को खेती लायक बनाकर उस पर खेती करते थे। इसलिए वे

Similar questions