4.
हड़प्पा वासियों के धार्मिक विश्वासों की जानकारी प्राप्त करने में वहाँ से प्राप्त
मुहरें किस प्रकार सहायक होती हैं ? संक्षेप में वर्णन कीजिए।
TTC for
करते हैं?
Answers
Answer:
हड़प्पा वासियों धार्मिक विश्वास के बारे मैं वहां से प्राप्त मोहरे हमें निम्नलिखित जानकारी मिलती है
Explanation:
पुरुष देवता : खुदाई मैं एक सील मिली है जिस पर पुरुष देवता को चित्रित किया गया है ! उसके सिर पर तीन सींग दिखाए गए है ! उसे एक योगी की तरह धयान मुद्रा में बैठे हुए दिखाया गया है !उसके चारो और एक हाथी , एक बाघ , और एक गैंडा हैआसन के नीचे एक भैस तथा पावो पे दो हिरण है ! हड़प्पा मैं पत्थर के मुद्रा पर बने लिंग और योनि के अनेक प्रतीक मिले है ! इससे ये अनुमान लगाया जाता की लिंग और योनि के पूजा हड़प्पा काल मैं आरम्भ हुई !
वृक्ष और पशुओ के पूजा : खुदाई मैं एक सील पर पीपल की दलियु के बीच मैं एक देवता को दिखाया है !इससे पता चलता है की हड़प्पा के लोग वृक्ष की भी पूजा करते थे ! एक अन्य सील पर चित्रित एक कूबड़ वाला बैल भी इस बात को सिद्ध करता है !