Hindi, asked by dawarabhishek6, 1 month ago

(4)
जब हमें नींद आती है या झपकी आती है तो हम जम्हाईक्यों लेते हैं?​

Answers

Answered by aparajita20062
14

उत्तर-

जब आप नींद में होते हैं तो आपकी श्वसन दर कम हो जाती है और इस समय आपके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती जिससे आपको जमाई आते हैं|

Answered by BrainlyArnab
2

Answer:

आमतौर पर जब हमें नींद आती है तब हमारा शरीर थका हुआ होता है। उस समय यदि हम जागने की कोशिश करते हैं। तो शरीर में ऑक्सीजन की कमी रहती है। जमाई लेने से हमारे शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति बनी रहती है। इसलिए जब हमें नींद आती है जबकि आती है हम जमाई लेने लगते हैं।हमें जमाई को कभी भी रोकना नहीं चाहिए इससे हमारे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।

आशा है यह सहायक होगी।

Similar questions