Hindi, asked by Langlen12, 7 months ago

4. क्या कबड्डी खेल की पहचान और प्रतिष्ठा क्रिकेट या अन्य खेलों से कम है? अपने विचारों को एक पैराग्राफ में लिखें?

Answers

Answered by prvnmanik
0

Answer:

हां ऐसा अपन कह सकते हैं कि ऐसा है पर नहीं ऐसा नहीं है क्योंकि अन्य कबड्डी खेल के टूर्नामेंट होते हैं और अन्य खेलों जैसे कि स्विमिंग इन खेलों के साथ कबड्डी भी सम्मिलित होता है हालांकि ओलंपिक में वहां सम्मिलित नहीं होता है पर छोटे-छोटे टूर्नामेंट में कबड्डी खेल सम्मिलित होता है कई सारे स्कूलों में कबड्डी सिखाई और खिलाई भी जाती है और कई शहरों गांव में कबड्डी के कोच कोचिंग देने भी आते हैं।

हालांकि ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि क्रिकेट की जैसे या फिर अन्य खेलों के जैसे अन्य विदेशी खेलों के जैसे भारतीय मीडिया कबड्डी को प्रमोट नहीं करती हैं ।

वरना वह भी बहुत अच्छा खेल हो सकता है इसमें कोई दिलचस्पी नहीं लेना चाहता क्योंकि यहां इसमें कोई भी कैरियर नहीं बना सकता ऐसे लोगों की सोच इसी प्रकार होती है पर ऐसा नहीं है कबड्डी में भी कैरियर बनाया जा सकता है जैसे कि तलवारबाजी में बनाया जा सकता है तो कबड्डी में भी तो बनाया जा जाता है।

Similar questions