Social Sciences, asked by ns817837, 4 months ago

4. क्या ये उदाहरण बाजार में उपभोक्ता के शोषण के हैं ? समझायें।
(i) जमाखोरी, (ii) कालाबाजारी, (iii) मिलावट​

Answers

Answered by lavairis504qjio
0

Explanation:

मिलावट, कालाबाजारी, जमाखोरी, कम वजन, आदि की परंपरा भारत के व्यापारियों के बीच काफी पुरानी है। भारत में उपभोक्ता आंदोलन 1960 के दशक में शुरु हुए थे। लेकिन 1970 के दशक तक इस प्रकार के आंदोलन का मतलब केवल अखबारों में लेख लिखना और प्रदर्शनी लगाना ही होता था। विगत कुछ वर्षों से इस आंदोलन ने गति पकड़ी है। इस लंबे संघर्ष के परिणामस्वरूप 1986 में कोपरा को लागू किया गया।

Similar questions