Hindi, asked by Aaron2934, 4 months ago

4.लेखिका किसके स्वर पर मंत्रमुग्ध हो जाती है?
(1 Point)
कोयल के
मैना के
मोर के
चिड़िया के
from ncert 6th​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ चिड़िया के

✎... ‘जो देखकर भी नहीं देखते’ पाठ में लेखिका ‘हेलन केलर’ कहती हैं कि कोई जंगल में घंटा भटके और भी कोई फिर भी कोई विशेष चीज ना देखें, ऐसा संभव नहीं हो सकता। लेखिका जंगल में घूम कर जंगल की हर चीज को छूकर पहचान लेती है, वह भोजपत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड़ के पेड़ की खुरदरी चाल दोनों को छूकर आसानी से पहचान लेती है।

लेखिका वसंत के दौरान टहनियों में नई कलियों को ढूंढती हैं और उन्हें फूलों की पंखुड़ियों की मखमली सतह को छूने और उनकी घुमावदार बनावट महसूस करने में अपार आनंद मिलता है। इस दौरान उन्हें प्रकृति के जादू का भी एहसास होता है।

लेखिका स्वयं को तब खुशनसीब मानती हैं, जब टहनी पर हाथ रखते ही किसी चिड़िया के मधुर स्वर उनके कानों में गूंजने लगते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by manjuchauhan8519
1

Answer:

haihdhdhdggdgdgdgdgdhdhhd

Similar questions