Hindi, asked by bhrundareddy, 7 months ago

4.मुरली वाले ने कितनी मुरलियाँ बनवाई थी?
a.50
b.1000
c. 100d. 25
from mithaiwala lesson
class 7 hindi ​

Answers

Answered by sameerchoudhari004
23

Answer:

1000

Explanation:

because murlis are not so costly so the murliwala make 1000 murli

Answered by chamilmajumder
0

Answer:

मुरली वाले ने  (c) 100 मुरलियाँ बनवाई थी

वह मुरली बहुमूल्य था। हम उसकी कीमत नहीं लगा सकते,क्योंकि उसमें एक अलौकिक शक्ति थी।  मुरलीवाला देर तक उन बच्चों के झुण्ड में मुरलियाँ बेचता रहा। उसके पास कई रंग की मुरलियाँ थीं। बच्चे जो रंग पसन्द करते, मुरलीवाला उसी रंग की मुरली निकाल देता। “यह बड़ी अच्छी मुरली है।

Explanation:

मुरलीवाले का हुलिया-वह गोरा, पतला युवक था। वह 30-32 वर्ष का व्यक्ति था। वह बीकानेरी साफ़ा बाँधता था।

वे पैसे लेकर खिलौने का मोलभाव करने लगते थे। खिलौने पाकर बच्चे खुशी से उछलने – कूदने लगते थे। इसलिए मुरली वाला सस्ती मुरलियां क्यों बेचता था।  दुर्घटनावश किसी दिन उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई। पत्नी और बच्चों के न होने के कारण व्यापारी को अपना अस्तित्व और अपनी सम्पत्ति व्यर्थ लग रही थी। अतः इसी कारण मिठाईवाले ने अपने दुःख को भुलाने के लिए दूसरे बच्चों की खुशी में अपनी खुशी को ढूढ़ने की चेष्टा की।

Similar questions
Math, 3 months ago