Hindi, asked by Sagarrepala2903, 1 year ago

4 मंदिर है और हर मंदिर के सामने तलाब है आपको मंदिर में फूल चढाने ले जाना है लेकिन चढाने से पहले उसे तालाब में धुलना है और धुलने पे वो फूल दोगुना हो जाते है तीनो मंदिर पर आपको फूल धुलना है तो आप ये बताओ की आप मंदिर में कितने फूल ले जाओगे की सब मंदिर में बराबर फूल चढ़े और आखिरी में आपजे पास एक भी फूल न बचे?????

Answers

Answered by franktheruler
9

दिया गया है :

तीन मंदिरों के सामने तालाब है व प्रत्येक मंदिर में तालाब से फूल धोकर मंदिर में ले जाने है, तालाब में धोने से फूल दोगुने ही जाते है, तीनों मंदिरों में फूलों की संख्या समान होनी चाहिए।

ज्ञात करना है :

हर मंदिर में कितने फूल चढ़ेंगे ?

हल:

सर्वप्रथम हम 7 फूल लेंगे व उन्हें पहले मंदिर के

सामने वाले तालाब में धोएंगे तो फूलों की संख्या

होगी

7+7=14.

.

अब हमारे पास कुल चौदह फूल है इनमें से 8

फूल हम पहले मंदिर में चढ़ाएंगे।

14 - 8 = 6 , अब हमारे पास छह फूल है।

छह फूल लेकर हम दूसरे मंदिर जाएंगे व फूलों

को तालाब में धोएंगे। अब फूलों की संख्या

होगी

.

6 + 6 = 12 , बारह फूलों में से हम दूसरे

मंदिर में 8 फूल चढ़ाएंगे।

12 - 8 = 4 , अब हमारे पास 4 फूल शेष रह

गए।

चार फूल लेकर हम तीसरे मंदिर जाएंगे। चार

फूल तालाब में धोएंगे तो फूलों की संख्या होगी

4+ 4 = 8

इस प्रकार हर मंदिर में 8 फूल चढ़ेंगे व एक भी फूल शेष बचेगा।

Similar questions