४
4 निम्नलिखित गद्यांश पढकर एक-एक वाक्य में उत्तरवाले चार ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए,
जिनके उत्तर गद्यांश में हो ।
पढ़ाई में सुंदर लिखापट की जरुरत नहीं यह कुबुद्धि न जाने मेरे मन में कहाँ से आ गई थी, फिर भी
मैं अफ्रीका गया तब वकीलों और वहाँ के नवयुवकों के मोती के दाने की तरह अक्षर देखकर बहुत लजाया
और पछताया । मेरा यह अनुभव हो गया है कि हस्तलिपि का खराब होना अधूरी शिक्षा की निशानी है । मैंने
अपनी लिखावट बाद में सुधारने की बहुत कोशिश की, लेकिन कहीं पक्के घडे पर मिट्टी चढ़ सकती है ?
अतः सभी नवयुवकों और नवयुवतियों को जान लेना चाहिए कि अच्छी लिखावट विद्या का आवश्यक अंग
है। मैं तो यह राय देना चाहता हूँ कि बालकों को लेखन-कला सीखनी चाहिए ।
Answers
Answered by
1
Answer:
4 निम्नलिखित गद्यांश पढकर एक-एक वाक्य में उत्तरवाले चार ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए,
जिनके उत्तर गद्यांश में हो ।
पढ़ाई में सुंदर लिखापट की जरुरत नहीं यह कुबुद्धि न जाने मेरे मन में कहाँ से आ गई थी, फिर भी
मैं अफ्रीका गया तब वकीलों और वहाँ के नवयुवकों के मोती के दाने की तरह अक्षर देखकर बहुत लजाया
और पछताया । मेरा यह अनुभव हो गया है कि हस्तलिपि का खराब होना अधूरी शिक्षा की निशानी है । मैंने
अपनी लिखावट बाद में सुधारने की बहुत कोशिश की, लेकिन कहीं पक्के घडे पर मिट्टी चढ़ सकती है ?
अतः सभी नवयुवकों और नवयुवतियों को जान लेना चाहिए कि अच्छी लिखावट विद्या का आवश्यक अंग
है। मैं तो यह राय देना चाहता हूँ कि बालकों को लेखन-कला सीखनी चाहिए ।
Explanation:
Similar questions