4.
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच के उत्तर दें
"जाड़ा क्या है, मौत है और निमोनिया से मरनेवालों को मुरब्बे नहीं मिला करते ।" वजीरा
सिंह के इस कथन का क्या आशय है ?
जयप्रकाश नारायण कम्युनिस्ट पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुए ?
नर और नारी एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं ? कैसे ।
(iv)
व्यावहारिक राजनीति क्या होती है ?
(v)
'धाँगड़' शब्द का क्या अर्थ है ?
(vi)
"पंच परमेश्वर के खो जाने को लेकर कवि चिंतित क्यों है ?
(vii)
नागरिक क्यों व्यस्त हैं ? क्या उनकी व्यस्तता जायज है ?
(viii) बिटिया से क्या सवाल किया गया है ? 'प्यारे नन्हें बेटे को' शीर्षक कविता के आधार पर
स्पष्ट करें।
(ix)
'डरा हुआ मन बेमन जिसका बाजा रोज बजाता है ।' यहाँ 'बेमन' का क्या अर्थ है ?
उत्सव कौन और क्यों मना रहे हैं ? 'अधिनायक' शीर्षक कविता के आधार पर बताइये ।
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दें
गद्य कविता किसे कहते हैं ? इसकी क्या विशेषताएँ हैं ? 'हार-जीत' शीर्षक कविता को
देखते परखते हुए बताएँ ।
(1)
गाँव के घर की रीढ़ क्यों झुरझुराती है ?
छत्रसाल की तलवार कैसी है ? वर्णन कीजिए ।
(iv)
भगत सिंह को विद्यार्थियों से क्या अपेक्षाएँ हैं ?
J
"कला कला के लिए' सिद्धान्त क्या है ?
लेखक (मलयज) अपने किस डर की बात करता है? इस डर की खासियत क्या है?
अपने शब्दों में लिखिए ।
(vi)
Answers
Answered by
0
Answer:
translate to english we will answer your questions
Similar questions