4. 'प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा ही होना चाहिए।'
इसके पक्ष या विपक्ष में तर्क देते हुए किसी समाचार-पत्र के
सम्पादक को पत्र लिखिए।
5
अथवा
ग्रामीण अंचलों में किसानों की शोचनीय दशा के कारणों का
विश्लेषण करते हुए अपने राज्य के कृषि मन्त्री को पत्र लिखिए।
Answers
'प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा ही होना चाहिए।' इसके पक्ष में समाचार-पत्र के सम्पादक को पत्र...
दिनाँक: 27 फरवरी 2021
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
जनता टाइम्स,
दिल्ली
संपादक महोदय,
आजकल मैं आपके समाचार पत्र जनता टाइम्स का नियमित पाठक हूँ और समय-समय पर पत्रों के द्वारा अपने विचार प्रकट करता रहता हूँ। इस पत्र में में मातृभाषा के संबंध में अपने विचार रखना चाहता हूँ। आजकल देखने में आ रहा है, जिधर देखो अंग्रेजी माध्यम के जगह-जगह खुल गए हैं जो अंग्रेजी में शिक्षा प्रदान करने का दावा करते हैं। मैं इस तरह की प्रवृत्ति से थोड़ा असहमत हूँ।
मेरे विचार में प्राथमिक कक्षा में विद्यार्थी को अपनी मातृभाषा में ही शिक्षा मिलनी चाहिएय़ कोई भी बच्चा अपनी मातृभाषा में जितना अच्छा सीख सकता है, वह विदेशी भाषा में नहीं सीख सकता। अंग्रेजी भाषा के प्रति हमारे देश के हर नागरिक सहज नहीं हो पाए हैं। अगर बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा मिलेगी तो वे अधिक कुशलता से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। प्राथमिक स्तर पर बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा दिलाने का कोई औचित्य नहीं है। इससे छात्र अपनी मातृभाषा से दूर होते जायेंगे और ना ही वो उतनी अच्छी तरह शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे। छठी कक्षा के बाद चाहे तो अंग्रेजी विषय आरंभ कर सकते हैं, लेकिन प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही होनी चाहिए, इस बात का मैं पुरजोर समर्थन करता हूँ।
धन्यवाद,
एक पाठक,
सोमेश चतुर्वेदी
पप्पनकलाँ, दिल्ली।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मीडिया दवारा सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों का सकारात्मक रूप पर्तुत करने के बारे अपने विचार चलने का आया करते हुए संपादक को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/18373724
स्वतंत्रता और कर्तव्य आज के परिवेश में इस विषय पर एक समाचार पत्र के संपादक के रूप में अपने मन की बात पाठक से साझा कीजिए।
https://brainly.in/question/19036861
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○