4) परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताते हुए पिता को पत्र लिखें।
अथवा
Answers
सरस्वती विद्यालय
मुख्य मार्ग, मॉडर्न बाजार
अंधेरी पश्चिम दिल्ही : 110001
दिनांक – 11 जनवरी 2019
आदरणीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । बहुत प्रसन्नता हुई। आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । आपको बता दूं कि मेरी परीक्षा अग्रिम मास की 19वी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी – जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । मैं अपने टीचर्स की मदद लेकर कठिन प्रश्नों को हल कर रहा हूं। मैं अपने दोस्तों की भी मदद लेकर सभी विषय को अच्छे तरीके से फोटो रहा हूं। सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।
पत्र लिखते रहना। दादा -दादी एवं मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना । छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार ।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
वैभव