Hindi, asked by mrrckachhwaha, 6 months ago

4 से 6 पीढ़ी तक के निकट संबंधी पशुओं में पारस्परिक सहवास कराना क्या
कहलाता है?​

Answers

Answered by Anonymous
0

4 से 6 पीढ़ी तक के निकट संबंधी पशुओं में पारस्परिक सहवास करना अंतः प्रजनन कहलाता है।समीपवर्ती अंत:प्रजनन का परिणाम स्पष्ट और शीघ्रता से होता है।

• मध्यम अंत:प्रजनन अनेक पीढ़ियों तक किया जाए तो प्रभावकारी हो सकता है।

•अंत:प्रजनन का प्रमुख प्रभाव समयुग्मजता ( प्रत्येक संतान में एक ही गुण को पहुँचाने की योग्यता) की वृद्धि करना और नस्ल को स्पष्ट और असंबधित परिवारों में विभक्त करना होता है।

•अंत:प्रजनन ज्यों ज्यों आगे बढ़ता चलता है प्रत्येक परिवार अपने ही अंतर्गत अधिक समयुग्मक और अन्य परिवारों से भिन्न हो जाता है।

•अंतः प्रजनन परिवारों के बीच प्रभावकारी चयन की संभावना की वृद्धि करता है। समयुग्मजता में वृद्धि अधिक व्यष्टियों में उत्तरोत्तर गुणों को उत्पन्न करती है।

• प्रभावी की अपेक्षा अप्रभावी गुण प्राय: बहुत कम पसंद किया जाता है ।

Similar questions