Hindi, asked by vaishnavigupta7b, 6 months ago

4. संस्कृतेन अनुवाद कुरुत।
(संस्कृत में अनुवाद कीजिए। Translate into Sanskrit.)
(क) तुम फल खाते हो।
(ख) अक्षय दूध पीता है।
(ग) हम दोनों घर जाते हैं।
(घ) वह पत्र लिखती है।
(ङ) तुम सब चित्र देखते हो।

Answers

Answered by gudiyahema123
1

Answer:

pata nahi man pls tell

Answered by vikasbarman272
1

संस्कृत में अनुवाद :

(क) तुम फल खाते हो। — त्वम् फलं खादसि ।

(ख) अक्षय दूध पीता है। — अक्षय: दुग्धं पिबति ।

(ग) हम दोनों घर जाते हैं। — आवाम् गृहं गच्छाव: ।

(घ) वह पत्र लिखती है। — सा पत्रं लिखति ।

(ङ) तुम सब चित्र देखते हो। — यूयं चित्रम् पश्यथ ।

  • हिंदी से संस्कृत में अनुवाद करने के लिए तीनों काल, भूत, भविष्य और वर्तमान, सभी लकार, सर्वनाम शब्द, एकवचन, द्विवचन और बहुवचन, कारक, विभक्ति, प्रथम से सप्तम तक सात विभक्ति आदि….. कुछ प्राथमिक चीजों का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • इन सब बातों को जानने के बाद हिंदी से संस्कृत में अनुवाद करना आसान हो जाता है।
  • हिंदी से संस्कृत में अनुवाद करते समय सर्वप्रथम कर्ता पर ध्यान देना चाहिए कि कर्ता किस वचन में और किस पुरुष में है। संस्कृत में तीन पुरुष और तीन वचन होते हैं। मध्यम पुरुष और उत्तम पुरुष के कर्ता निश्चित हैं, अर्थात वे कभी नहीं बदलते।

For more questions

https://brainly.in/question/5536528

https://brainly.in/question/10877152

#SPJ3

Similar questions