Social Sciences, asked by praveenrathour2004, 5 months ago

4. संवेग क्या है?

संवेग क्या है ​

Answers

Answered by DollyRajoriya
29

हम यह तो जानते ही हैं कि यदि कोई बहुत विशाल वस्तु हो, तो उसे हिला पाना अत्यंत कठिन है। जैसे अगर सड़क के किनारे कोई ट्रक खड़ा हो, तो उसे हिलाने के लिए बहुत ताकत चाहिए, क्योंकि वह भारी है।

बंदूक से निकली एक छोटी सी गोली भी आघात कर सकती है। उसे रोक पाना भी मुश्किल है। उसका आकार तो ट्रक की तुलना में कुछ नहीं। परंतु उसकी गति बहुत तेज़ है।

इन दोनों बातों से यह समझ आता है कि इन दोनों वस्तुओं के पास कुछ तो है जो दोनों में समान है-वो है संवेग।

संवेग दो चीजों पर निर्भर करता है-

1) भार (मास ‘m’)

2) वेग (वेलोसिटी ‘v’)

इसे ‘P’ से सूचित किया जाता है।

P = mv

Similar questions