Hindi, asked by sabitadevi1988, 11 days ago

4. स्वाति नक्षत्र की बूंद सीप में पड़कर क्या बन जातीं
है?

Answers

Answered by AkhilRanjan123
1

Answer:

बूंद सीप में गिरकर मोती बन जाती है।

Answered by JSP2008
0

प्रश्न:-

स्वाति नक्षत्र की बूंद सीप में पड़कर क्या बन जातीं है?

उत्तर:-

रहीम कहते हैं कि स्वाति-नक्षत्र की वर्षा की बूँद तो एक ही हैं, पर उसका गुण संगति के अनुसार बदलता है। कदली में पड़ने से उस बूँद की कपूर बन जाती है, अगर वह सीप में पड़ी तो मोती बन जाती है तथा साँप के मुँह में गिरने से उसी बूँद का विष बन जाता है। इंसान भी जैसी संगति में रहेगा, उसका परिणाम भी उस वस्तु के अनुसार ही होगा।

Similar questions