Hindi, asked by zeenathks71, 2 months ago

4 दिन का अवकाश मांगते हुए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by anshiiiiii0
0

Answer:

सविनय निवेदन है कि पिछले दो दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। बार-बार बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। अतः आपसे प्रार्थना है कि दिनांक 21 अगस्त 2018 से 24 अगस्त 2018 तक मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

Answered by sanjaygupta35122
0

प्रधानाचार्य जी

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल

फरीदाबाद

दिनांक जुलाई 20__

विषय - 4 दिन के अवकाश हेतु |

महोदय

सविनय निवेदन है कि मेरे मामा का विवाह दिनांक 4 जुलाई, 20__ को होना निश्चित हुआ है | इसमें सम्मिलित होने के लिए मुझे अपने माता-पिता के साथ आगरा जाना है | अतः मैं 3 जुलाई से 6 जुलाई ,20__ तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी | कृपया मुझे 4 दिन का अवकाश प्रदान करें | आपकी अति कृपा होगी |

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

रचना शर्मा

कक्षा - पाचवी 'बी'

रोल नंबर - 26

Similar questions