4. दाँत दर्द होने पर 5. दादा जी की शुगर बढ़ने पर (B) आपने कभी अपने किसी इलाज में किसी पौधे का उपयोग किया है ? लिखिए। उत्तर
Answers
Answered by
0
Answer:
long, laachi, neen, etc.
Answered by
0
दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है।
दांत का दर्द होने पर नीम की पत्तियों व लौंग का इस्तेमाल किया है।
दादाजी की शुगर बढ़ने पर नीम की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकालकर उसे दादाजी को दिया है।
दादाजी की शुगर बढ़ने पर करेले का रस भी उन्हें बनाकर दिया है।
अन्य औषधिय गुणों वाले पौधे
तुलसी :
- तुलसी बहुत गुणकारी पौधा है। आयुर्वेद में तुलसी की पत्तियों का प्रयोग अनेक प्रकार की बीमारियां ठीक करने के लिए किया जाता है।
- ज्वर, बुखार में तुलसी की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से शरीर का ताप कम हो जाता है।
- सर्दी व खांसी में भी तुलसी की पत्तियों का सेवन किया जाता है।
अदरक :
- यदि खांसी बहुत बढ़ जाती है तो अदरक का रस निकालकर पीने से तुरंत आराम मिलता है।
- अदरक का प्रयोग भोजन बनाने में किया जाता है जिससे उसके गुण भोजन में आ जाते है व भोजन स्वादिष्ट भी बनता है।
Similar questions