Hindi, asked by jaisanthiram, 11 months ago


4. उपसर्ग के प्रकारों को एक एक उदाहरण देकर
लिखिए।
in hindi​

Answers

Answered by Breezywind
9

Explanation:

उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- भाषा के वह सार्थक एवं छोटे खंड जो किसी शब्द के आरम्भ में लग जाते है और उससे मिलकर किसी दूसरे शब्द का निर्माण कर देते है । उदाहरण के लिए ‘भाव’ शब्द का अर्थ है भावना। परंतु इसी शब्द के आगे ‘अ’ उपसर्ग जोड़ने से नया शब्द बना – ‘अभाव’ (अ + भाव) जिसका अर्थ है कमी। इसी तरह ‘आ’ जोड़ने से शब्द बना आहार अर्थात् भोजन। उपर्युक्त उदाहरण में ‘प्र’ और ‘आ’ ने ‘हार’ शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में परिवर्तन कर दिया है। अर्थात् जो शब्दांश शब्दों के आगे लग कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

उपसर्ग मुख्यतः चार प्रकार के होते है :-

संस्कृत के उपसर्ग

हिंदी के उपसर्ग

उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग

अंग्रेजी के उपसर्ग

HOPE IT HELPS YOU

PLZZ MARK ME AS BRAINLIEST

PLEASE MARK ME.......

Similar questions