Environmental Sciences, asked by abdulwahid909w, 6 months ago

4.
विभिन्न बैंकों द्वारा जारी किए गये क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता पर सर्वेक्षण करें।
Survçy the popularity of credit cards issued by different banks.
का​

Answers

Answered by franktheruler
0

विभिन्न बैंकों द्वारा जारी किए गये क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता पर सर्वेक्षण:

आजकल व्यापार के लिए या विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स मिलते है लोगो में क्रेडिट कार्ड्स की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है अपनी सुविधा के अनुसार लोग क्रेडिट कार्ड का चयन करते हैं तथा बैंक में उसके लिए अप्लाई करते है

  • क्रेडिट कार्ड्स विभिन्न प्रकार के होते है जैसे शॉपिंग , ट्रैवल, फ्यूल आदि।
  • हमने सर्वेक्षण के आधार पर यह जानकारी प्राप्त की की भारत में अधिकतर उपयोग में लाए जाने वाले क्रेडिट कार्ड्स है : एक्सिस बैंक कार्ड्स , HDFC कार्ड्स , ICICI क्रेडिट कार्ड्स।
  • हमने सर्वेक्षण किया तो पाया कि लोग इन कार्ड्स का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग , ट्रैवल टिकट्स के लिए करते है।
  • मॉल में भी लोग आजकल कैश न ले जाकर क्रेडिट कार्ड्स का प्रयोग करते है। यह अति सुविधाजनक है क्योंकि कैश गुम होने का डर भी नहीं रहता तथा पैसे भी कैश नहीं देने पड़ते। क्रेडिट कार्ड्स के जरिए व्यक्ति के पास एक रुपया भी न हो तो भी वह खरीदारी कर सकता है, सिनेमा देख सकता है। घूम फिर सकता है।
  • सर्वेक्षण के आधार पर हमने पाया कि भारत में क्रेडिट कार्ड्स देने वाले टॉप बैंक्स है : HDFC बैंक, ICICI बैंक व SBI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, येस बैंक , RBL बैंक आदि।
  • क्रेडिट कार्ड्स हमें इमरजेंसी में भी बहुत मदद करते है जैसे अचानक से किसी को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा तो आप अपने आप से ही कार्ड्स के द्वारा पैसों का इंतेजाम कर सकते हो।

#SPJ1

Similar questions