Hindi, asked by rkumar009967, 17 days ago

42 छल किसकी रचना है?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ छल किसकी रचना है ?​

➲ हरिवंश राय बच्चन की

‘छल’ ‘डॉ. हरिवंशराय बच्चन’ द्वारा रचित एक काव्य कृति है।

✎... ‘छल’ नामक काव्य कृति ‘डॉ हरिवंशराय बच्चन’ द्वारा रचित एक कविता है। इस कविता में कवि डॉक्टर बच्चन कहते हैं...

स्वप्न भी छल, भी जागरण भी,

भूत केवल कल्पना है!

औ, भविष्यत् कल्पना है,

वर्तमान लकीर भ्रम की!

और है चौथी शरण भी!

अर्थात सपने और जागृरत अवस्था दोनों मनुष्य को छलते हैं, उसे भ्रमित करते हैं। बीते हुए समय के लिए दुखी होना केवल कल्पना मात्र है और भविष्य तो कोरी कल्पना है ही। यह वर्तमान है वह भी भ्रम के समान है और मनुष्य को अंततः छल की शरण में जाने के अलावा कोई उपाय नहीं सूझता, जहाँ पर स्वप्न और जागरण के द्वारा छले जाना ही उसका भाग्य बन जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

‘दीन’ कविता के लेखक का नाम क्या है  

https://brainly.in/question/47013469

शेफालिका के कवि कौन है

https://brainly.in/question/47014865

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by as3801504
2

Hope it helpful for you

Explanation:

हरिवंश राय बच्चन की

Similar questions