Hindi, asked by omgup, 1 year ago

44. रघुपति राघव राजा राम' में प्रयुक्त समास है :
(1) यमक
(2) उत्प्रेक्षा
(3) श्लेष
(4) अनुप्रास

Answers

Answered by shishir303
22

Answer:

इस प्रश्न में विरोधाभास है क्योंकि इस प्रश्न में समास के बारे पूछा गया जबकि उदाहरण अलंकार के दिये गये हैं।

अतः प्रश्न को सही रूप में लिखने पर लिखने पर प्रश्न इस प्रकार होगा...

‘रघुपति राघव राजा राम’ में कौन सा अलंकार प्रयुक्त है?

तो प्रश्न का उत्तर इस प्रकार होगा...

‘रघुपति राघव राजा राम’ में ‘अनुप्रास’ अलंकार है।

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जिस काव्य के किसी दोहे आदि में किसी वर्ण का आवृत्ति एक से अधिक बार हो तो वहां ‘अनुप्रास’ अलंकार होता है।

प्रस्तुत पंक्तियों में ‘र’ वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार हुई है। अतः यहां पर ‘अनुप्रास’ अलंकार होगा।

Answered by AbsorbingMan
16

Answer:

अनुप्रास

Explanation:

रघुपति राघव राजा राम' में अनुप्रास अलंकार होता है।

अनुप्रास शब्द 'अनु' तथा 'प्रास' शब्दों से मिलकर बना है। 'अनु' शब्द का अर्थ है- बार- बार तथा 'प्रास' शब्द का अर्थ है- वर्ण। जिस जगह स्वर की समानता के बिना भी वर्णों की बार -बार आवृत्ति होती है, उस जगह अनुप्रास अलंकार होता है।

* जहाँ काव्य में किसी वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार होती है, वहाँ अनुप्रास अलंकार होता है।

Similar questions