Math, asked by kishorilaljassal, 3 months ago

49. 160 मी. लम्बी एक रेलगाड़ी 90 किमी/घण्टे की चाल से 320 मी. लम्बे प्लेटफॉर्म को कितने
समय में पार करेगी
समय :​

Answers

Answered by TheBrainliestUser
71

Answer:

  • 19.2 सेकंड में रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म को पार करेगी।

Step-by-step explanation:

दिया है:

  • रेलगाड़ी की लंबाई = 160 मीटर
  • रेलगाड़ी का चाल = 90 किमी/घण्टे
  • प्लेटफॉर्म का लंबाई = 320 मीटर

हमे ज्ञात करना है:

  • रेलगाड़ी कितने समय में प्लेटफॉर्म को पार करेगी?

मूल सिद्घांत:

  • सबसे पहले हम रेलगाड़ी के चाल को किमी/घण्टे से मीटर/सेकंड करेंगे, उसके बाद रेलगाड़ी और प्लेटफॉर्म की लंबाई का योग कर देंगे, फिर समय-दूरी-चाल का सूत्र लगा कर यह पता करेंगे कि रेलगाड़ी कितने समय में प्लेटफॉर्म को पार करेगी।

रेलगाड़ी का चाल को मीटर/सेकंड करते है:

हम जानते है।

  • 1 किमी/घण्टे = 5/18 मीटर/सेकंड
  • 90 किमी/घण्टे = (5 × 90)/18 मीटर/सेकंड
  • 90 किमी/घण्टे = 25 मीटर/सेकंड

रेलगाड़ी और प्लेटफॉर्म की लंबाई का योग करते है:

⟶ योग = 160 + 320

⟶ योग = 480

∴ रेलगाड़ी और प्लेटफॉर्म की लंबाई का योग = 480 मीटर

अब हम रेलगाड़ी द्वारा प्लेटफॉर्म को पार होने में लगने वाला समय का पता करेंगे:

हम जानते है।

  • समय = दूरी/चाल

हमारे पास है।

  • दूरी = 480 मीटर
  • चाल = 25 मीटर/सेकंड

⟶ समय = 480/25

⟶ समय = 19.2

∴ रेलगाड़ी द्वारा प्लेटफॉर्म को पार होने में लगने वाला समय = 19.2 सेकंड

Answered by Anonymous
36

Answer:

दिया हुआ :-

160 मी. लम्बी एक रेलगाड़ी 90 किमी/घण्टे की चाल से 320 मी

ढूँढ़ने के लिए :-

चाल से 320 मी. लम्बे प्लेटफॉर्म को कितने

समय में पार करेगी

समाधान :-

सबसे पहले हमें गति को m / s में परिवर्तित करना होगा

90 × 5/18

5 × 5

25 m/s

अब

प्लेटफार्म और ट्रेन की लंबाई

320 + 160 = 480 m

समय लिया = दूरी / गति

समय = 480/25

समय ≈ 19 sec

 \\

Similar questions