Hindi, asked by Jananimusic, 4 months ago

4X1=4 marks
3. पठित गद्यांश
पक्षी और बादल
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं ।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़- पौधे, पानी और पहाड़
बाँचते हैं।
क. भगवान के डाकिए कौन - कौन हैं ?
ख. भगवान के डाकिए कहाँ से कहाँ तक जाते हैं ?
ग. डाकिए क्या लाते हैं ?
घ. पक्षी और बादल द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन - कौन पढ़ पाते हैं ?








I want fast guys please​

Answers

Answered by jitenderthakur34
3

भगवान के डाकिए कौन - कौन हैं ?

पक्षी और बादल

ये भगवान के डाकिए हैं,

भगवान के डाकिए कहाँ से कहाँ तक जाते हैं ?

एक महादेश से

दूसरे महादेश को जाते हैं ।

डाकिए क्या लाते हैं ?

चिट्ठियाँ

पक्षी और बादल द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन - कौन पढ़ पाते हैं ?

पेड़- पौधे, पानी और पहाड़

hope it helps u lot mark as brainliest pls give thanks.

Answered by fantasyplayer
0

Answer:

क। पाक्षी,बादल

ख। एक महादेश से दूसरे महादेश तक

घ। पेड़ पौधे, पानी, और पहाड़

Similar questions