5 1- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए। शिक्षक हमारे लिए कहीं माता-पिता के समान हैं तो कहीं बड़ें भई-बहन के समान, हमारा मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक के सामने सळीी छात्र एक समान बुद्धि वाले नहीं होते। शिक्षक उनकों उनकी ग्रहण शक्ति के अनुसार शिक्षित करता है। शिक्षक हमारी सीखने की क्षमताओं का विकास करता है। शिक्षक हमें भावी जीवन के लिए तक्यार करता है। शिक्षक और छात्र का संबंध भावात्मक होता है। शिक्षक अपने और क्षमताएँ देखना चाहता है, जो उसमें नहीं हैं। अच्छे शिष्य के लिए रामकृष्ण परमहंस को कितना तप करना पड़ा, तब जाकर विवेकानंद जैसा शिष्य मिल पाया। छात्र को अपने पुत्र से भी बढ़कर स्नेह करता है। शिक्षक अपने छात्र में वे सभी गुण क्या इंटरनेट विवेकानंद, दयानंद या अब्दुल कलाम जैसे महापुरूष पैदा कर सकता है। कभी नहीं। विवेकानंद, दयानंद और अब्दुल कलाम जैसी विभूतियों को पैदा करने के लिए तो, रामकृष्ण परमहंस, गुरू विरजानंद और सुब्रमण्यम अय्यर जैसे शिक्षकों की आवश्यकता है। इंटरनेट शिक्षक का स्थान कभी नहीं ले सकता। क- माता-पिता, भाई-बहन के समान मार्गदर्शक कौन है? ख- छात्र और शिक्षक का संबंध कैसा होता है? ग- शिक्षक छात्र को किसके अनुसार शिक्षित करता है? घ- अब्दुल कलाम के गुरू कौन थे? ड़-कौन शिक्षक का स्थान नहीं ले सकता?
Answers
Answered by
1
(क) शिक्षक।
(ख) शिक्षक और छात्र का संबंध भावात्मक होता है।
(ग)। शिक्षक छात्र को उनकी ग्रहण शक्ति के अनुसार शिक्षित करता है ।
(घ)। सुब्रण्यम अय्यर।
(ड)। इंटरनेट।
Similar questions