Math, asked by Uttrakhandisatish, 9 months ago

5.5 अंकों की सबसे छोटी संख्या और 5 अंकों की सबसे बड़ी संख्या के बीच कितना अंतर है?
6. रज़िया के पास 15 थैलियाँ हैं । वह हर थैली में 12 गुलाब और 7 गेंदे के फूल रखती है। यह बताइए कि
रज़िया के पास कितने फूल हैं ?
7. एक गत्ते के अन्दर एक जैसे 5 जोड़ी जूते रखे हैं और जब उसको वज़न किया गया तो यह पता चला कि
उसका वज़न 4 किलोग्राम है। यदि डब्बे का वज़न 500 ग्राम है तो एक जूते का वज़न कितना है ?
8. बिजली विभाग ने खटीमा के एक गाँव में सड़क के किनारे हर 100 मीटर की दूरी पर बिजली का पोल
(खम्बा) लगवाने को सोचा । पहले खम्बे को लगाने से पहले सड़क की लम्बाई नापी जो कि 1.4
किलोमीटर लम्बी थी और उनके पास सिर्फ 10 खम्बे थे। पूरी सड़क के किनारे खम्बे लगाने के लिए

उनको और कितने खम्बों की ज़रूरत होगी ?

9. एक दुकानदार 141 कॉपियाँ 4653 रूपये की बेचता है। यदि दुकानदार 171 कॉपियाँ बेचे तो उसको
कितने रूपये मिलेंगे ?
-

10. शिवलालपुर में एक मेला लगा। पहले दिन 218 लोग आये । अगले दिन, पहले दिन से 156 लोग
ज़्यादा आये । तीसरे दिन, दूसरे दिन से 60 लोग ज़्यादा आये। चौथे दिन, तीसरे दिन से 25 लोग ज़्यादा
आये। कुल मिलाकर मेले में कितने लोग आये ?
Apna
१​

Answers

Answered by soumyojyoti77
8

Answer:

यह बहुत ही बढ़िया क्वेश्चन है। मुझे बहुत पसंद आया।

मगर मैं इसका उत्तर नहीं जानता।

अगर यह प्रश्न थोड़ा आसान और छोटा होता तो शायद मैं इसका उत्तर दे पाता।

Step-by-step explanation:

फिर भी आप मुझे एक लाइक दे देना। मैं आपको हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं।

Similar questions