Biology, asked by intelligentb87, 4 days ago

5. अलैंगिक व लैंगिक जनन में कोई दो अंतर लिखिए ।
अथवा​

Answers

Answered by gunjanpathak9909
0

Answer:

पादप में लैंगिक एवं अलैंगिक जनन के विभेद इस प्रकार हैं- <br> अलैंगिक जनन (Asexual Reproduction)- अलैंगिक जनन में संतान एक जीव से उत्पन्न होती है। अलैंगिक जनन के मुख्य प्रकार हैं-द्विखंडन, बहुखंडन, मुकुलन, खंडन, बीजाणुओं द्वारा तथा कायिक प्रवर्धन। <br> जब पौधों के कोई कायिक भाग जैसे पत्ती, तना और जड़ नया पौधा पैदा करता है, तो इस क्रिया को कायिक प्रवर्धन कहते हैं। कुछ पौधे जैसे अमरूद अथवा शकरकंद की अपस्थानिक जड़ों -पर छोटी-छोटी कलियाँ होती हैं, जिनसे नये पौधे उत्पन्न होते हैं। ब्रायोफिलम की पत्तियों के किनारों पर खाँचों में स्थित अपस्थानिक कलियाँ होती हैं, जिनसे नये पौधे उत्पन्न होते हैं। रोपण में ऐच्छिक पौधे की कलम को वृक्ष के स्कंध पर लगा देते हैं। कायिक प्रवर्धन की और भी बहुत-सी विधियाँ हैं, जैसे कलम, दाब कलम तथा ऊतक संवर्धन। कायिक प्रवर्धन द्वारा उगाए गए पौधे अपने पैतृक पौधों के बिल्कुल समान होते हैं। <br> लैंगिक जनन (Sexual Reproduction)-एक पौधे के फूल में लैंगिक जनन होता है। पुंकेसर नर जनन अंग और स्त्रीकेसर मादा जनन अंग है। परागकण पुंकेसर के परागकोश में पैदा होते हैं। परागकण दो नर युग्मक पैदा करता है। अंडाशय के अंदर अंडाणु होते हैं जिसके केंद्रक के अंदर मेगास्पोर होता है। मेगास्पोर से भ्रूण थैली का विकास होता है जिसमें मादा युग्मक होता है। परागण द्वारा परागकण स्त्रीकेसर के वर्तिकान तक पहुंचते हैं। निषेचन के बाद, अंडाशय परिपक्व होकर फल बन जाता है। बीजांड बीजों में और अंडाशय भित्ति में बदल जाती है।

Answered by deepasdhami423
0

Explanation:

अर्थ सरफेस इज द रियल घोस्ट लाइट ह्यूमन एक्टिविटी ऑफ द लाइब्रेरी इन आवर इंटरनल प्रोसेस ऑफ इज युवर नेम द लैंड फॉर्म ऑफ 10 डिलीवर हाइड्रोजन कंडीशन ऑफ द बायो टेक ऑफ द रोल ऑफ द मैच ऑफ द 92037 एंड ग्रीन लाइट ईमेल ऑफ द प्लांट्स एंड यूस फॉर एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी द ह्यूमन वॉइस ऑफ द बैंक ऑफ द डायरेक्टरी इकोनामिक सिस्टम टू में पीपल अराउंड द वर्ल्ड ऑफ द प्रेसिडेंट ऑफ द प्ले ह्यूमन बीइंग एंड लाइव टुगेदर विद फैमिली प्रोवाइड 80 लीटर वाटर वाटर मोस्ट ब्यूटीफुल बॉर्बी एंड इकोनामिक एंड वाइल्ड लाइफ ऑफ द इंपैक्ट ऑफ द वर्ल्ड

Similar questions