5. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति की बदलती प्रकृति के संदर्भ में गुट निरपेक्षता की नीति कैसे
प्रासंगिक है?
Answers
Answer:
गुटनिरपेक्षता का सरल अर्थ है कि विभिन्न शक्ति गुटों से तटस्थ या दूर रहते हुए अपनी स्वतन्त्र निर्णय नीति और राष्ट्रीय हित के अनुसार सही या न्याय का साथ देना। आंख बंद करके गुटों से अलग रहना गुटनिरपेक्षता नहीं हो सकती। गुटनिरपेक्षता का अर्थ है – सही और गलत में अन्तर करके सदा सही नीति का समर्थन करना।
गुट निरपेक्षता की नीति का उदय का प्रमुख कारण था साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद से मुक्ति पाने वाले देशो के शक्तिशाली गुटो से अलग रखकर उनकी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखना था । 1947 मे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत ने गुट निरपेक्ष नीति को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाया
Answer:
गुट निरपेक्षता की नीति का उदय का प्रमुख कारण था साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद से मुक्ति पाने वाले देशो के शक्तिशाली गुटो से अलग रखकर उनकी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखना था । 1947 मे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत ने गुट निरपेक्ष नीति को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाया ।
Explanation:
अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति की बदलती प्रकृति के संदर्भ में गुट निरपेक्षता की नीति कैसे
प्रासंगिक है?