-
5 एक ग्रे कपड़ा एक परिसज्जित कपड़े से किस प्रकार भिन्न है ?
hrin differ from a finished fabri
Pr
Answers
Answered by
1
एक ग्रे कपड़ा एक परिसज्जित कपड़े से किस प्रकार भिन्न है ?
► ग्रे कपड़ा वो कपड़ा होता है, जो अपरिसज्जित होता है। एक ग्रे कपड़ा यानि अपरिसज्जित कपड़े और परिसज्जित कपड़े में बहुत भिन्नतायें होती हैं, जो इस प्रकार हैं...
- ग्रे कपड़े देखने में अनाकर्षक होते हैं, क्योंकि इनके रंग फीके होते है यानि यह केवल प्राकृतिक रंगों में ही उपलब्ध होते हैं। जैसे सफेद, काला, भूरा, मटमैला आदि। जबकि परिसज्जित कपड़े चमकदार आकर्षक रंगों में उपलब्ध होते हैं। इन कपड़ों पर तरह-तरह के प्रिंट और डिजाइनिंग भी की जाती हैं।
- ग्रे कपड़ों में अनेक तरह की सिलवटें होती हैं, इन पर दाग धब्बे भी होते हैं और टूटे हुए धागे आदि लटकते रहते हैं। इनकी लंबाई-चौड़ाई आसमान हो सकती है, जबकि परिसज्जित कपड़ों में सिलवटें नही होतीं। इन पर किसी तरह का कोई निशान या दाग धब्बा नहीं होता और इनकी लंबाई-चौड़ाई व्यवस्थित होती है।
- ग्रे कपड़े परिसज्जित कपड़ों के मुकाबले सस्ते होते हैं, जबकि परिचित कपड़े अपने आकर्षक रंगों, डिजायनों, प्रिटों और गुणवत्ता के कारण ग्रे कपड़ों से महंगे होते हैं।
- ग्रे कपड़े का उपयोग अधिकतर सामान्य कार्य जैसे पैकेजिंग, साफ-सफाई से संबंधित कार्यों में किया जाता है। जबकि परिचित कपड़े ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और लोग इन्हें साज-सज्जा, पहनावे आदि के लिये खरीदते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions