Hindi, asked by aninama3329, 6 days ago

5 गणित के निम्नलिखित प्रतीकों के अर्थ उदाहरण सहित लिखिए
(i) √
(ii) >

Answers

Answered by RvChaudharY50
7

प्रश्न :- गणित के निम्नलिखित प्रतीकों के अर्थ उदाहरण सहित लिखिए

(i) √

(ii) >

उतर :-

(i) √

→ अर्थ = वर्गमूल l

  • जब किसी संख्या के आगे √ का प्रयोग किया गया गया हो तो हमें उसका वर्गमूल निकालना होता है l

→ उदाहरण :- √(25) = ±5 , √(100) = ±10 , √(625) = ±25 आदि l

(ii) >

→ अर्थ = बड़ा है l

  • यह Inequality का sign होता है , जिसका प्रयोग, दो संख्याओं के बीच बड़ी या छोटी दिखाने के लिए किया जाता है l

→ उदाहरण :-

  • x > y = x का मान y से बड़ा है l
  • 7 > 5 = 7 , 5 से बड़ा है l
  • 40 > 10 = 40, 10 से बड़ा है l

[ < का अर्थ छोटा होता है , x < y = x का मान y से छोटा है l ]

यह भी देखें :-

प्र6. लैम्प पोस्ट और उसकी छाया से कौन-सा त्रिभुजबन रहा है? 1. समबाहु त्रिभुज 2. अधिक कोण 3. न्यूनकोण 4. समकोण त्रिभुज

?

https://brainly.in/question/44701759

Similar questions