Hindi, asked by alfiyashirol, 1 month ago

5. गद्यांश के लिए उपुक्त शीर्षक है।
*
क) अवलंब- एक महान गुण
O (ख) स्वावलंबन- एक महान गुण
O (ग) बड़प्पन -एक महान गुण
O (घ) नागरिकता -एक महान गुण​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
2

गद्यांश के लिए उपुक्त शीर्षक है...

➲ (ख) स्वावलंबन- एक महान गुण

✎...प्रश्न में दिए गए गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक स्वावलंबन एक महान गुण होगा। प्रश्न में जो गद्यांश दिया गया है, वह गद्यांश स्वावलंबन के महत्व को दर्शाता हुआ गद्यांश है। इस गद्यांश में यह बताया गया है कि स्वावलंबी होना कितना महत्वपूर्ण है। जो व्यक्ति अपने बचपन से ही स्वाबलंबी होने का गुण अपने अंदर विकसित कर लेता है, वह व्यक्ति जीवन में  सफल व्यक्ति अवश्य बनता है। दूसरों पर निर्भर रहकर जीवन में सफलता हासिल नहीं की जा सकती। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अपने काम स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। अपने काम को स्वयं करना ही स्वाबलंबी कहलाता है जो कि एक उत्तम और श्रेष्ठ गुण है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions