CBSE BOARD X, asked by craftyliza2008, 7 months ago

5) 'ज्ञान चक्षु खुलना' का क्या अर्थ है (क) आँखें खुलना (ख) ज्ञान के द्वार खुलना (ग)
ज्ञान होना (घ)नदी बहना​

Answers

Answered by bhatiamona
3

इसका सही जवाब होगा,

(ग) ज्ञान होना

व्याख्या :

ज्ञान चक्षु खुलना का अर्थ है, ज्ञान होना। लखनवी अदांज पाठ में जब नवाब साहब ने बिना खीरा खाए खीरे को केवल सूंघकर और उसकी महक और स्वाद की कल्पना करके ही पेट भर जाने और फिर डकार आने का उपक्रम किया तो यह देखकर लेखक के मन में यह बात आई कि बिना विचार बिना किसी घटना और पात्रों के लेखक केवल इच्छा मात्र से नई कहानी क्यों नहीं रच सकता। इस विचार ने लेखक के ज्ञान चक्षु खोल दिए अर्थात लेखक को ज्ञान हो गया।

Similar questions