5. किसी एक विषय पर 15-20 शब्दों में नारा
लिखें-
5
शिक्षा के महत्व पर नारा लिखें।
या
कोरोना महामारी से बचने के उपायों पर नारा
लिखे।
Answers
Answer:
शिक्षा हमारे जीवन का मूल आधार है, शिक्षा के बिना कोई भी अपने जीवन सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। शिक्षा में एक सभ्य व्यक्ति बनाती है और साथ ही यह उन्नत समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है।
एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज का निर्माण करता है और शिक्षित समाज शिक्षित देश को बनाता है। आज के समय में भारत में शिक्षा की बहुत ही ज्यादा जरूरत है और पिछड़े वर्ग और गांवों में लोग अभी तक शिक्षा के महत्व को नहीं समझ रहे। इसलिए हमने इस पोस्ट में शिक्षा पर नारे (Shiksha Pr Nare) लिखे है, जिससे समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
देश में शिक्षा पर दिया है ज़ोर,
अब हर बालक को है पढ़ने की होड़।
नारी हो या नर, आओं सब को बनाये साक्षर।
ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है।
ज्योति से ज्योति जगाते चलों,
ज्ञान की गंगा बहाते चालों,
हर हाथ कलम और किताब थमाते चलों।