Hindi, asked by dhruvgoyal9544, 1 year ago

5 kavyatmak vigyapan urgently needed in Hindi....

Answers

Answered by Chirpy
1

चूरण

ये है एक चटपटा चूरण,

ये है एक खट्टा मीठा चूरण,

इसको देखकर आता है मूंह में सबके पानी,

चाहें वह राजा हो या रानी।


चना जोर गरम

सर्दी हो या गर्मी,

या हो बरसात सुहानी, 

सब खाते हैं चना जोर गरम।

इसका चटपटा स्वाद सबके मन को है भाता,

इसे खाने में बड़ा ही मज़ा है आता।


बिस्कुट  

ये खट्टा मीठा बिस्कुट

बड़ा ही स्वादिष्ट है ये बिस्कुट,

सब खाएं कुट कुट,

सब के मन को भाये ये बिस्कुट।


साबुन

सुनो सुनो बाबूजी जी,

कपड़े मैले क्यों हैं जी?

आजमा के देखो ये साबुन नीला,

जो साफ करता है सब दाग काला हो या पीला।


ये साबुन है बड़ा ही निराला,

फूलों की मनभावन सुगंध वाला।


कपड़ों को साफ करे ये,

कपड़ों को ये चमकाये, 

हो सकता है ऐसा अवसर फिर न आये,

आप भी इसे जल्दी ले आयें,

ताकि आपके कपड़े भी खिल जायें।

 

पंखा

आओ आओ ये पंखा ले जाओ,

गर्मी को भगाओ,

आराम का जीवन बिताओ,

कमरे में ताज़ी हवा लाओ,

मच्छरों और मखियों से छुटकारा पाओ।

दोस्तों को अपने घर बुलाओ,

सबको अपने सुख और आराम का राज़ बताओ,

इस पंखे के गुण गाओ,

आओ आओ जल्दी से ये पंखा ले जाओ।

Similar questions