Hindi, asked by udayyadav3603, 1 year ago

5 lines of swatch bharat abhiyaan in hindi

Answers

Answered by singhaniapinki
0

Answer:

स्वच्छता अभियान के तहत बहुत से शौचालय बनाए गए है।

जगह जगह जाकर कैंप लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया है

स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना महात्मा गाँधी जी ने देखा था।

भारत को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना हम सबका कर्तव्य है इसलिए हमें स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए।

स्वच्छता अभियान के तहत सड़को पर कूड़ा फेंकना मना है।

mark as brainliest plz :)

Explanation:

Answered by annikasaraswat21
0

Answer:1.

1. स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत गाँधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर, 2014 को की गई थी।

2. स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना महात्मा गाँधी जी ने देखा था।

3. इसके अंतर्गत गली, मोहल्ले और शहर की सफाई करना आता है।

4. स्वच्छता अभियान के तहत सड़को पर कूड़ा फेंकना मना है।

5. जगह जगह पर अलग अलग तरह के कूड़े के लिए अलग अलग रंग के कूड़ेदान रखे गए है।

6. घरों और दुकानों का कूड़ा ले जाने के लिए गाड़ी आती है।

7. स्वच्छता अभियान के तहत बहुत से शौचालय बनाए गए है।

8. जगह जगह जाकर कैंप लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया है।

9. स्वच्छता अभियान के लिए 600 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था।

10. भारत को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना हम सबका कर्तव्य है इसलिए हमें स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए।

Similar questions