Geography, asked by kartikmtr551, 8 months ago

5 lines on hawa mahal​

Answers

Answered by KumariKamna
3

Answer:

हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है। इसे सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी 'राजमुकुट' की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा डिजाइन किया गया था। इसकी अद्वितीय पांच-मंजिला इमारत जो ऊपर से तो केवल डेढ़ फुट चौड़ी है, बाहर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है, जिसमें ९५३ बेहद खूबसूरत और आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियाँ हैं, जिन्हें झरोखा कहते हैं। इन खिडकियों को जालीदार बनाने के पीछे मूल भावना यह थी कि बिना किसी की निगाह पड़े "पर्दा प्रथा" का सख्ती से पालन करतीं राजघराने की महिलायें इन खिडकियों से महल के नीचे सडकों के समारोह व गलियारों में होने वाली रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों का अवलोकन कर सकें।

Answered by Anonymous
14

hey mate here is your answer ☺

1. Hawa Mahal was built in 1799

2. It was built by Maharaja Sawai Pratap Singh

3. It was designed by Lal Chand Ustad

4. It is located in Jaipur it is also known as the Pink City

5. There are 953 Windows in it

6. Hawa Mahal is also known as palace of winds

....follow me..

.

Similar questions