Hindi, asked by aditya1234518, 5 months ago

5 lines on hospital in hindi​

Answers

Answered by helper65
8

Answer:

अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां बीमार और घायलों को इलाज के लिए लिया जाता है। डॉक्टरों और नर्सें उनके मरीजों को स्वीकार करने और उनके लिए उपस्थित होने के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। वे अस्पताल द्वारा बीमार पीठ पर वापस नर्स की देखभाल करने के लिए काम करते हैं। ... अस्पतालों में वातावरण सुखद होना चाहिए ताकि रोगी आरामदायक महसूस कर सकें।

Answered by poonamrauta123com
3

Answer:

हमारे समाज के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में चिकित्सालय भी एक है जिनकी निगरानी, स्वच्छता का जिम्मा हम सभी पर हैं।जीवन में कई बार बीमार होने पर अस्पताल ही हमारे मददगार होते है जहाँ डॉक्टर हमारा ईलाज कर स्वस्थ बनाते हैं।

एक अस्पताल के भली भांति संचालन में वहां के डोक्टर, नर्स, कम्पाउडर, सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान होता हैं।

इनका प्रयास रहता हैं कि चिकित्सालय का वातावरण अधिक सुखमय बनाने के निरंतर प्रयास किये जाए ताकि मरीजो को चिकित्सा के साथ ही साथ मानसिक संतुष्टि की अनुभूति करवा सके।

Similar questions