5 मुहावरे का अर्थ बताते हुए वाक्य में प्रयोग करें
Answers
१.अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना -
(स्वयं अपनी प्रशंसा करना ) -
अच्छे आदमियों को अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता।
२.अक्ल का चरने जाना -
(समझ का अभाव होना) -
इतना भी समझ नहीं सक े, क्या अक्ल चरने गई ह ै?
३.अपने पैरों पर खड़ा होना -
(स्वालंबी होना) -
युवकों को अपने पैरों पर खड़े होने पर ही विवाह करना चाहिए।
४.अक्ल का दुश्मन -
(मूर्ख) -
आजकल तुम अक्ल के दुश्मन हो गए हो।
५.अपना उल्लू सीधा करना -
(मतलब निकालना) -
आजकल के नेता अपना अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोगों को भड़काते हैं।
६.आँखे खुलना -
(सचेत होना) -
ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखें खुलती हैं।
७.आँख का तारा -
(बहुत प्यारा) -
आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है।
८.आँखे दिखाना -
(बहुत क्रोध करना) -
राम से मैंने सच बातें कह दी , तो वह मुझे आँख दिखाने लगा।
९.आसमान से बातें करना -
(बहुत ऊँचा होना) -
आजकल ऐसी ऐसी इमारते बनने लगी है ,जो आसमान से बातें करती है।
१० .ईंट से ईंट बजाना -
(पूरी तरह से नष्ट करना) -
राम चाहता था कि वह अपने शत्रु के घर की ईंट से ईंट बजा दे।
Hope this was helpful
Mark me as brainliest