5. "मेक इन इंडिया योजना पर दो बेरोजगार युवाओं के मध्य संवाद (50-60 शब्दों में लिखो।
Answers
मेक इन इंडिया योजना पर दो बेरोजगार युवाओं के मध्य संवाद
राजीव : महेश, तुम आजकल क्या कर रहे हो?
महेश : मैं कुछ नहीं कर रहा। अभी नौकरी फिलहाल नौकरी की तलाश में हूँ और कुछ दिनों एक प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहा।
राजीव : नौकरी की तलाश तो मुझे भी है, लेकिन कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही।
महेश : मैंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मेक इन इंडिया प्रोग्राम के बारे में सुना है, उसी के बारे में तुमसे बात करता चाहता हूँँ।
राजीव : हाँ, सुना तो मैंने भी है। युवाओं के पास कोई अच्छा आईडिया हो दो वह अपने आईडिये के माध्यम से सरकार से सहायता प्राप्त कर सकते हैं और नया स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं।
महेश : बिल्कुल सही कहा तुमने। मैं इसी बारे में सोच रहा हूँ। क्यों ना हम दोनों मिलकर कोई एक ऐसा काम शुरू करें, जिससे हम मेक इन इंडिया योजना का लाभ उठा सकें।
राजीव : आईडिया तुम्हारा बिल्कुल सही है। मैं भी नौकरी न मिलने के कारण इसी विषय में कुछ सोच रहा था। चलो शुरुआत करते हैं।
महेश : हाँ, मैंने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। तुम्हारे सहयोग की जरूरत है। फिर हम लोग इस प्रोजेक्ट को सरकार को दिखाकर पास करवाने की कोशिश करेंगे और एक नया स्टार्टअप शुरू करेंगे।
राजीव : बहुत बढ़िया। चलो इसकी तैयारी करते हैं।