Social Sciences, asked by kstyagi1975, 20 hours ago

5
मूलभूत विशषताओं की व्याख्या कीजिए ध
Elaborate the meaning of crime
अपराध के अर्थ की विस्तृत व्याख्या कीजिए ।
Discuss the theory of social disorganization
सामाजिक विघटन के सिद्धांत की विवेचना कीजिए।
Give the classification of the labour problems.
श्रग समस्याओं का वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए ध
Mention the four major social problems of conte
समकालीन भारत की चार प्रमुख सामाजिक समस्याओं​

Answers

Answered by devyanifadanvis45
0

Answer:

पाठ.४

दीर्घ उत्तरीय प्रशन

1. कवि ने बरसात की हवा के लिए ' मदमाती',' 'अठखेलती' आदि विशेषणों का प्रयोग क्यों किया है? वर्ण कीजिए ।

उ: गरमी के बाद जब बरसात की शीतल हवा चलती है तो तनमन शीतलता से भर उठता है। मन में अजब सी मस्ती न उल्लास का अनुभव होने लगता है। चारो तरफ हरियाली- ही- हरियाली नजर आने लगती है। पक्षियो के मधुर कलख गूँजने लगते है । ऐसा लगता है कि ये हवा प्रकृति के साथ अठखेलियाँ कर रही है।

2. बरसात की हवा के स्वभाव का वर्णन अपने शब्दो में कीजिए |

उ: बरसात की हवा अल्हड मदमस्त होती है। यह एक स्थान पर नही टिकती है, बेफिक्र होकर इधर- से- उधर घूमती है। यह पेड़ - पौधो को झकझोरती है। डालों व लताओं के साथ इठलाती हुई अठखेलियाँ करती हैं। कभी बिलकुल शांत रहती है तो कभी तेज आँधी का रुप ले लेती है । कभी -कभी तो ऐसा लगता है मानो तन- मन में आनंद का संचार कर संचार कर रही हो।

3. भाव स्पष्ट कीजिए -" यह शून्य से होकर प्रकट, नव हर्ष से आगे झपट, हर अंग से जाती लिपट , आनंद सरसाती हवा।

उ: बरसात की हवा को मानसूनी हवा कहते है । यह बंगाल की खाड़ी से चलती है और हिमालय पर्वत से टकराकर भारत में भारी वर्षा करती है अर्थात शून्य से प्रकट होकर नव हर्ष से आगे झपटती है। यह हवा गरमी से बेहाल जीव-जंतु को आनंद से भर देती है । उनके तनमन को शीतल कर जाती है और हरियाली फैलाती हुई आगे बढ़ती है।

Answered by sirichandra8812
0

Answer:

crime is nothing but illegal offences commited by the people

improper arrangements in the society and not following the the rules and regulations is known as social disorganization

labour problems are too many like low wages, heavy work , overtime and etc

Explanation:

unemployment,

rapes,

unfair politics

demonetization

Similar questions