Hindi, asked by Cutiepie93, 1 year ago

5 muhavare on muh with pictures

Answers

Answered by GauravSaxena01
12
Hey....!!! :)) ✌️✌️
_______________
_______________

मुहावरे:-

मुहावरा एक ऐसा वाक्यांश है जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशेष अर्थ का बोध कराता है । वाक्य में इसका प्रयोग क्रिया के समान होता है, जैसे- ‘आकाश-पाताल एक करना’ । इस वाक्यांश का सामान्य अर्थ है ‘पृथ्वी और आकाश को मिलाना’ लेकिन ऐसा सम्भव नहीं है । अत: इसका लक्षण शब्द-शक्ति से विशेष अर्थ होगा ‘बहुत परिश्रम करना’ । इसी प्रकार ‘अंगारे बरसना’ का अर्थ होगा ‘बहुत तेज धूप पड़ना’ ।


1. मुँह की खाना

=> बेइज्जत होना, बुरी तरह हार जाना

===> ( 2017) के आम चुनाव में विपक्षी उम्मीदवारों को मुँह की खानी पडी )

2. मुँहतोड़ जवाब देना
=> ठोस जवाब देना

==>> (उसकी हर बात का मैं मुँहतोड़ जवाब दूँगा)

3. मुँह काला करना व्यभिचार करना,
=>>बदनामी का काम करना
(चोरबाजारी का काम करके आपने खुद ही अपना मुँह काला किया है)

4. मुँहतोड़ जवाब देना
=>> ठोस जवाब देना
(उसकी हर बात का मैं मुँहतोड़ जवाब दूँगा)

5. मुँहदेखी कहना
=>>खुशामद करना,
( तरफदारी करना अपना मतलब पूरा करने के लिए वह तो मुँह देखी कहेगा ही)

6. मुँहमाँगी मुराद पाना
==>>मनचाही वस्तु पाना
(तुम बड़े भाग्यशाली हो जो इस नौकरी के रूप में मुँहमाँगी )

________________
_________________

I hope it's help you.....!!! :)) ✌️✌️
Attachments:
Similar questions