5. (५)निम्नलिखित मुददों के आधार पर पद्य विश्लेषण कीजिए :
१. रचनाकार का नाम
२. रचना का प्रकार
३. पसंदीदा पंक्ति
४. पसंदीदा होने का कारण
५. रचना से प्राप्त संदेश
Do the verse analysis based on the following issues: /निम्नलिखित मुददों के आधार पर पद्य विश्लेषण कीजिए
Chapter1 भारत महिमा-जयशंकर प्रसाद
MHSCERT Class 10
Answers
इस रचना का नाम ‘’भारत महिमा’’ है । वस्तुतः छायावादी कवि जयशंकर प्रसादजी ने इस कविता में भारत की गौरव-गाथा गायी हैं | जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य के माध्यम से देशभक्ति का अद्वितीय वर्णन प्रस्तुत किया गया है। इस कविता की यह पंक्तियां मुझे पसंद है---- ‘’गोरी को दिया दया का दान -----सिंहल को भी सृष्टि ‘
कारण : भारत की सबका कल्याण और विकास करने की नीति रही है। अस्तु, इस देश की गरिमा को कवि ने कल्पना बद्ध होकर शब्दों में उतारा है। कवि कहते है कि हमने गोरी अर्थात यवनों को दया का दान (शरणागति प्रदान की) दिया । भगवान बुद्ध का विशाल दर्शन यही उपजा । जिसे हमने चीन तथा सिंहलद्वीप ( श्रीलंका ) तक पहुंचाया । इन पंक्तियों में भारत के धार्मिकता, सहिष्णुता, उदारता तथा भाईचारा जैसे गुण अप्रत्यक्ष रूप से उजागर हुए हैं । इस रचना से यहीं सन्देश प्राप्त होता है कि हमें भारत के गौरवशाली अतीत को स्मरण में रखकर, समर्पित भाव से स्वदेश की सेवा में सतत योगदान देना चाहिए |