Hindi, asked by sakshikushwah702, 10 months ago

5. निम्नलिखित रूपरेखा के आधार पर लघु कथा लिखिए-
(5)
एक गाँव में रामलाल नाम का किसान.
शहर गया।
सौदा-सामान खरीदा।
-दुकान पर पहुँचा
दुकानदार बेईमान.........
मिठाई
कमतौली.
खाने में कम कष्ट होगा।
मिठाई खायी......
कम पैसे दिये
गिनने में कम कष्ट होगा.
कम तौलने की आदत छोड़ दी।
खंड ख
6. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए
4X2​

Answers

Answered by Anonymous
0

एक गांव में रामलाल का किसान रहता था वह मिठाई खरीदने के लिए एक दुकान के पास जाया करता था सौदा समान वहीं से खरीदा करता था दुकान पर पहुंचा दुकानदार ने मिठाई दी और दुकानदार में बेईमानी भी की मिठाई मिठाई लिया तो दुकानदार बोल किसान बोला कि यह तो कम है तो बोला दुकानदार बोला कि इसमें तुमको खाने में कम कष्ट होगा तो किसान ने कुछ पैसे दिए और कहा तो गिरने में कम आसानी होगी उस दिन से दुकानदार दूसरों को कब मिठाईयां तोड़ने की आदत छोड़ दी

Similar questions