Hindi, asked by pinkudas656, 1 month ago

5. निम्नलिखित शब्दों में मूल शब्द तथा उपसर्ग या प्रत्यय अलग-अलग कीजिए।
व्यावहारिक
लापता
अनासक्त
खटिया
पुष्पित
पीकदान

Answers

Answered by amank79
1

Answer:

हिंदी भाषा में शब्दों की रचना कई प्रकार से की जाती है। इन्हीं में से एक विधि है-शब्दों के आरंभ या अंत में कुछ शब्दांश जोड़कर नए शब्द बनाना। इस तरह से प्राप्त नए शब्द के अर्थ में नवीनता देखी जा सकती है; जैसे-‘हार’ शब्द में ‘आ’, ‘प्र’, ‘वि’ सम् जोड़ने पर हमें क्रमशः आहार, प्रहार और विहार शब्द प्राप्त होते हैं, जो अपने मूल शब्द हार के अर्थ से पूरी तरह अलग अर्थ रखते हैं; जैसे- हार (पराजय, फूलों की माला)

आ + हार = आहार – भोजन

प्र + हार = प्रहार – चोट

वि + हार = विहार – भ्रमण करना

Answered by sunderramsehgal
1

Answer:

  • व्यावहारिक - व्यावहार + इक
  • लापता - ला + पता
  • अनासक्त - अना + सकत
  • खटिया - खट + इया
  • पुष्पित - पुष्प + इत
  • पीकदान - पीक + दान
Similar questions