Hindi, asked by kumaraditya31090, 11 months ago

5. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए :
(क) उनकी अपनी प्रखर बुद्धि हर काम में प्रकट होती है ।
(ख) तुम मेरे को अपनी छोटी बहन समझो ।
(ग) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी ।
(घ) घर में कैसा वातावरण उपस्थित है।​

Answers

Answered by Anonymous
6

2) Tum mujhe apni choti behen samjho

3) Vaha bahut bheed jama hai

4) Ghar mein kaisa vataran hai?

Answered by bhatiamona
3

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध निम्नलिखित है:

शुद्ध रूप का अर्थ है- वाक्य के शब्दों को और  में मात्राओं का सही प्रयोग करके सही से लिखना|  शुध्द भाषा लिखने में वर्तनी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। यदि लिखते समय वर्तनी अशुध्द हो गई हो तो शब्द का उच्चारण तो अशुध्द हो जाता है | अगर हम लिखने में थोड़ा गलती कर देते है तो अर्थ में भारी उलटफेर जाता  है।  

वाक्यों का शुद्ध रूप उस प्रकार होगा...

(क) उनकी अपनी प्रखर बुद्धि हर काम में प्रकट होती है ।

शुद्ध रूप = उनकी प्रखर बुद्धि हर काम में प्रकट होती है।

(ख) तुम मेरे को अपनी छोटी बहन समझो ।

शुद्ध रूप = तुम मु्झे अपनी छोटी बहन समझो।

(ग) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी ।

शुद्ध रूप = वहाँ बहुत भारी भीड़ जमा थी।

(घ) घर में कैसा वातावरण उपस्थित है।

शुद्ध रूप = घर में कैसा वातावरण है।

Read more

https://brainly.in/question/2840882

अपराधी को मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए - शुद्ध कीजिए|

Similar questions