5 पॉइंट्स चंद्रमा के बारे में
Answers
Answered by
11
Hey dear friend ,
Here is your answer - -
1 - चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है ।
2- चन्द्रमा के पास स्वयं का प्रकाश नही होता है ।
3 - वह सूर्य के प्रकाश से चमकता है ।
4 - चंद्रमा शीतल और मनोहर होता है ।
5 - चंद्रमा रात्रि में सूर्य की तरह कार्य करता है ।
Thanks ;)☺☺☺
Here is your answer - -
1 - चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है ।
2- चन्द्रमा के पास स्वयं का प्रकाश नही होता है ।
3 - वह सूर्य के प्रकाश से चमकता है ।
4 - चंद्रमा शीतल और मनोहर होता है ।
5 - चंद्रमा रात्रि में सूर्य की तरह कार्य करता है ।
Thanks ;)☺☺☺
Answered by
2
अन्तरिक्ष में मानव सिर्फ चन्द्रमा पर ही कदम रख सका है। सोवियत राष्ट् का लूना-१ पहला अन्तरिक्ष यान था जो चन्द्रमा के पास से गुजरा था लेकिन लूना-२ पहला यान था जो चन्द्रमा की धरती पर उतरा था। सन् १९६८ में केवल नासाअपोलो कार्यक्रम ने उस समय मानव मिशन भेजने की उपलब्धि हासिल की थी और पहली मानवयुक्त ' चंद्र परिक्रमा मिशन ' की शुरुआत अपोलो -८ के साथ की गई। सन् १९६९ से १९७२ के बीच छह मानवयुक्त यान ने चन्द्रमा की धरती पर कदम रखा जिसमे से अपोलो-११ ने सबसे पहले कदम रखा। इन मिशनों ने वापसी के दौरान ३८० कि. ग्रा. से ज्यादा चंद्र चट्टानों को साथ लेकर लौटे जिसका इस्तेमाल चंद्रमा की उत्पत्ति, उसकी आंतरिक संरचना के गठन और उसके बाद के इतिहास की विस्तृत भूवैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए किया गया। ऐसा माना जाता है कि करीब ४.५ अरब वर्ष पहले पृथ्वी के साथ विशाल टक्कर की घटना ने इसका गठन किया है।
i hope it helps to you ☺☺
i hope it helps to you ☺☺
Similar questions
Math,
7 months ago
English,
7 months ago
Political Science,
1 year ago
English,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago