Hindi, asked by rameshguptaankitgupt, 3 months ago

5
प्र.2) निम्नलिखित विषय पर वृत्तांत लेखन लिखो।
1) अपने विद्यालय में मनाए गए 'बालदिन समारोह का वृत्तांत रोचक
भाषा मे लिखो
(वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख करो।)​

Answers

Answered by nitinyeole2002
5

Answer:

मेरठ : बाल दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयेाजित हुए। इस कड़ी में केएल इंटरनेशनल कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए चाचा नेहरू के जीवन एवं प्रेरक प्रसंगों द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं शिक्षाप्रद कथा वाचन के जरिए नैतिक सीख प्रदान की गई। बच्चों ने मधुर गीतों के जरिए जीवन में आने वाली रुकावटों से निकलने की राह बताई। दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय 'क्या कंप्यूटर शिक्षक से बेहतर है' रहा। बच्चों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। एनी बिसेंट स्कूल में नन्हें बच्चों के लिए थंब पेंटिंग का आयोजन किया गया। पिंक ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंचे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल में बाल दिवस व गुरु नानक जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को चाचा नेहरू व गुरु नानक जी के जीवन के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों को उनके आदर्शो को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया।

बाइपास स्थित बीआइटी ग्लोबल स्कूल में इस मोके पर बच्चों के लिए योग, कबड्डी, थ्रो बॉल, वाद-विवाद व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिन राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के तौर पर मनाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मवाना रोड स्थित एमआइईटी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों की मस्ती की पाठशाला चली। इसमें बच्चों को कक्षा की बजाय मैदान में तरह-तरह के खेलों में प्रतिभाग कराया गया और शिक्षक भी बच्चों के साथ लगे रहे।

Similar questions