Hindi, asked by Suthira, 1 year ago

5 points of kite in Hindi

Answers

Answered by riya2408
1067
1.पतंग उड़ाना एक कला है।
2. इसके आकर्षण के पीछे बच्चों से लेकर बड़े तक बंधे रहते हैं।
3.मकर संक्राति और 15 अगस्त को तो इसे उड़ाने का विशेष आनंद आता है।
4.पतंग उड़ाते समय ऊँची जगह से पतंग नहीं उड़ाना चाहिए।
5.कटती पतंग के पीछे नहीं भागना चाहिए ।

modi68: good
Answered by MavisRee
204

पतंग :

पतंग बड़ा ही आकर्षित करती है I जब रंग बिरंगी पतंगे लम्बी लम्बी पेंग मारकर एक दुसरे करीब जाती है तो बड़ा ही आनंद आता है I

ऐसा लगता हैएक दुसरे की पतंग को काटने में बूढ़े बुजुर्ग बच्चे जवान सब एक हो जाते हैं I पतंग उड़ाने के लिए एक ख़ास दिन भी होता है  मकर संक्रांति जिसे हम14 जनवरी को मनातेहैं  Iजिसमे सभी लोग मिलजुल कर एक साथ पतंग उड़ाते हैं और इसे एक बेहद उत्साह के साथ एक उत्सव की तरह मानते हैं I

Similar questions