5. रोगी को अलग रखने से क्या अभिप्राय है?
Answers
Answer:
aarogya gvghjbggjggndgjdrhdrhfrhvfygdyjgfjv
Explanation:
ccdfgwyxqgsrge6g56uy6uoh67ht6uf7ug46hd6f6uh7
रोगी को अलग रखने से क्या अभिप्राय है?
रोगी को अलग रखने से यह अभिप्राय है की रोगी को विशेष देखभाल की आवश्यकता है और रोगी को जो रोग हुआ है, उसका संक्रमण किसी अन्य को ना हो।
रोगी को अलग रखने से अभिप्राय यह होता है कि उसे विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब भी कोई यदि रोगी होता है तो उसका शरीर कमजोर हो जाता है। ऐसी स्थिति में उसे विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। रोगी का शरीर कमजोर हो जाने के कारण उसकी प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है और उस पर कोई भी संक्रमण आसानी से पकड़ कर जाएगा। इसलिए उसे अलग ऐसी जगह पर रखा जाता है, जहाँ ना तो कोई संक्रमण हो सके और ना ही अन्य कोई व्यवधान हो।
रोगी जब किसी रोग से ग्रस्त होता है तो रोगी को जो बीमारी हो बहुत सी बीमारी ऐसी हो सकती हैं, जो संक्रामक हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में यदि उसे अन्य लोगों के साथ रखा जाएगा या अन्य सामान जन के साथ रखा जाएगा तो उसकी बीमारी का संक्रमण उन लोगों को भी हो सकता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से रोगी को अलग रखा जाता है, ताकि उसके रोग का संक्रमण अन्य लोगों को ना हो पाए।
#SPJ2
Learn More :
https://brainly.in/question/49111204
किसी देश में लिंगानुपात कम होने पर क्या होगा ?
https://brainly.in/question/7727835
स्वास्थ्य और खेल-कूद परस्पर एक-दूसरे के पूरक हैं- कैसे