Art, asked by mansingdamor473, 10 months ago

-
5. सुरेखा एक राज्य विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली अधिकारी है।
चुनाव के इन चरणों में उसे किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
(क) चनाव प्रचार​

Answers

Answered by qbrainly10
6

Answer:

मतदान के दिन सुरेखा को चाहिए कि वह इस बात का ध्यान रखे कि मतदाताओं को किसी भी तरह से वोट डालने से रोका तो नहीं जा रहा हैं। किसी तरह की धाँधली बाजी तो नहीं हो रही हैं। उससे जबरन बूथ पर कब्ज़ा करने आदि जैसी चीज़ों की रिपोर्ट तुरंत आयोग से करनी चाहिए।.............

सुरेखा एक राज्य विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली अधिकारी है। चुनाव के इन चरणों में उसे निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए :

क. चुनाव प्रचार :

चुनाव अधिकारी को यह देखना चाहिए कि चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करें।

ख. मतदान के दिन :

चुनाव अधिकारी को यह देखना चाहिए कि चुनाव शांतिपूर्वक हो और मतदाता निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग कर सके।

ग. मतगणना के दिन :

चुनाव अधिकारी को मतगणना के लिए पूरी व्यवस्था करनी होती है ताकि मतगणना ठीक ढंग से हो। मतगणना में किसी प्रकार की धांधली न हो और जो उम्मीदवार जीत रहा हो उसे ही विजयी घोषित किया जाए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।.........☺

Explanation:

❤❤

Similar questions